Ram Rahim का एक और दावा- मैंने की T10 और T20 क्रिकेट की शुरुआत
Nov 21, 2022, 19:21 PM IST
Ram Rahim: सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम अक्सर किसी न किसी वजह से विवादों में रहता है.रोहतक की सुनारिया जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे राम रहीम ने सिरसा में अपने भक्तों को प्रवचन देने के दौरान दावा किया है कि उसने 24 साल पहले सिरसा के जलालआना से T10 और T20 क्रिकेट की शुरुआत की है. देखिए Video...