Ram Rahim New Video: पैरोल पर हर तमन्ना पूरी कर रहा राम रहीम, घुड़सवारी का वीडियो हुआ वायरल
Feb 19, 2023, 14:40 PM IST
रेप और हत्या के मामले में दोषी राम रहीम 40 दिनों की पैरोल को खुलकर इंजॉय कर रहा है, चाहे ऑनलाइन सत्संग हो या फिर वेलेंटाइन डे पर हनीप्रीत के साथ केक काटने का मौका. डेरा सच्चा सौदा के बरनावा (बागपत) आश्रम से उसके वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. इसी क्रम में राम रहीम का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह घोड़े को चारा खिलाते और उसकी सवारी करते दिखाई दे रहा है. राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. थोड़े-थोड़े समय में वह कई बार पैरोल पर बाहर आ चुका है. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स, दिल्ली महिला आयोग के अलावा विपक्षी दल भी हरियाणा सरकार पर सवाल खड़े कर चुके है, लेकिन हर बार राज्य सरकार राम रहीम की पैरोल को कानून सम्मत बताकर अपना पल्ला झाड़ लेती है, लेकिन सवाल ये है कि क्या कानून की किताबों में गंभीर अपराधों में दोषी किसी शख्स को वेलेंटाइन डे, गाने लॉन्च करने या अपने शौक पूरे करने के लिए पैरोल देने का भी कोई प्रावधान है या नहीं और क्या आम अपराधी भी इस तरह की जरूरत बताकर पैरोल या फरलो ले सकता है?