Ram Rahim Parole: अनुयायियों के लिए जारी किया संदेश वीडियो, घर पर रहकर सुमिरन करने की अपील
Jan 21, 2023, 21:29 PM IST
डेरा प्रमुख संत राम रहीम को एक बार फिर से 40 दिनों की पैरोल मिली है और डेरा प्रमुख को बागपत के बरनावा गांव में स्तिथ डेरा सच्चा सौदा आश्रम में रखा गया है. राम रहीम ने आश्रम में पहुंचते ही अपने अनुयायियों से पहले की ही तरह वीडियो संदेश जारी कर अपील की है. आश्रम से जारी वीडियो उन्होंने अनुयायियों से अपील की है कि सभी अपने घरों पर रहकर भगवान का सुमिरन करे और स्वस्थ रहे. मुझे बहुत खुशी हो रही है कि शाह सतनाम महाराज जी के अवतार दिवस पर श्रद्धालुओं से मिलने का मौका मिल रहा है. आपको बता दें कि संत गुरमीत राम को इससे पहले पैरोल मिली थी तो उन्होंने ऐसा ही संदेश देकर ऑनलाइन आकर सतसंग भी किया था और कई नेताओं को उनके द्वारा ऑनलाइन आशीर्वाद देने को लेकर सुर्खियों में रहे थे.