कानून के तहत रेपिस्ट बाबा को मिली समागम की अनुमति, अच्छे ज्ञान पर सांसद बोले...
Nov 14, 2022, 17:20 PM IST
रेप और हत्या के मामले में सजायाफ्ता बाबा गुरमीत राम रहीम के बीते दिन हुए समागम में पहुंचे पानीपत निगम के सभी मेयर, नेता व पार्षद चर्चा का विषय बने हुए हैं. मेयर अवनीत कौर का बयान ज्ञान जहां से भी मिले, ले लेना चाहिए आज हर नेता की जुबान पर है. समागम में लोकसभा सदस्य संजय भाटिया को भी पहुंचना था, लेकिन हांसी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त होने के चलते वह नहीं पहुंच पाए. आज मीडिया से बातचीत के दौरान संजय भाटिया ने राम रहीम के पैरोल लेकर समागम करने के सवाल पर कहा कि जिस कानून के तहत राम रहीम को सजा हुई है, उसी कानून के तहत प्रवचन करने की आज्ञा मिली होगी. उन्होंने कहा कि मेयर अवनीत कौर का बयान सुना कि ज्ञान और शिक्षा किसी से भी मिले, ले लेना चाहिए इसलिये लोगों को अच्छा ज्ञान ले लेना चाहिए.