Rape के दोषी राम रहीम के आगे BJP नेता ने क्यों जोड़े हाथ ? Watch video
Jan 24, 2023, 10:29 AM IST
रेप और हत्या के मामले में दोषी राम रहीम एक बार फिर पैरोल पर छूटा है सोमवार को डेरा प्रमुख ने नेतृत्व में पूरे हरियाणा में सफाई अभियान की ऑनलाइन शुरुआत की. इस दौरान कृष्ण लाल पंवार और कृष्ण वेदी ने राम रहीम से बात की.बातचीत के दौरान पंवार ने 3 फरवरी को कबीरदास जयंती पर नरवाना में होने वाले कार्यक्रम में आने का न्योता दिया साथ ही पंवार ने राम रहीम से दरख्वास्त लगाई.आइये देखते हैं वीडियो