राम रहीम की पैरोल पर उठे सवाल, रद्द करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका
सज़ायाफ्ता राम डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह की पैरोल रद्द करने की मांग को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई. हाई कोर्ट वकील एचसी अरोड़ा ने अपनी याचिका में पैरोल के नियमों की अवेलना मामला उठाया है. याचिका में पैरोल से पहले पंजाब सरकार से इस विषय पर चर्चा ना करने को आधार बनाया गया है, साथ ही पैरोल के नियमों के अनुसार गतिविधि पर नजर रखने व मोबाइल आदि के प्रयोग पर रोक होनी चाहिए, जैसे विषय आधार बनाए गए हैं. गौरतलब है राम रहीम बागपत में अपने आश्रम से ऑनलाइन सत्संग कर रहा है जिसमें हरियाणा और हिमाचल के राजनेता लगातार शरीक हो रहे हैं. राम रहीम के सत्संग को हरियाणा पंचायत चुनाव और हिमाचल प्रदेश में चुनावी फायदे से जोड़कर विपक्ष देख रहा है.