रतलाम में 16 लोगों पर से गुजर गया तेज रफ्तार ट्रक, हादसे का वीडियो वायरल
Dec 05, 2022, 00:01 AM IST
सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश में हुए एक सड़क हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है. रतलाम के सातरूंडा गांव से गुजरते वक्त तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार को बचाने के दौरान गाड़ी से नियंत्रण खो दिया. ट्रक ने चौराहे पर दूसरे बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया और उसके बाद बस का इंतजार कर रहे यात्रियों को रौंद डाला.इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि बच्चों समेत 10 लोग घायल हो गया.