Video: राजनीति के रंग में दिखे जड़ेजा, पत्नी Rivaba Jadeja जीतीं को खूब उड़ाए पैसे
Dec 09, 2022, 19:00 PM IST
मशहूर क्रिकेटर रविंद्र जड़ेजा की वाइफ रिवाबा जड़ेजा ने गुजरात में जीत दर्ज की है. उन्होंने जामनगर नॉर्थ सीट पहली बार चुनाव लड़ा और जीत भी गईं. हालांकि इस सीट पर लड़ाई ननद और भौजाई के बीच थी. उनकी ननद यानी जड़ेजा की बहन कांग्रेस के लिए वोट मांग रही थीं. रिवाबा को 84336 वोट मिले. दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के कशनबाइ रहे. उन्हें 33880 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 22822 वोट मिले. जामनगर के दंगल में ननद और ससुर के विरोध के बाद भी जीती. ससुर और उनकी ननद कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे थे. अब जड़ेजा ने उनके साथ एमएलए वाली नेमप्लेट के साथ शेयर की है. जिसकी खूब चर्चा हो रही है. इसके बाद जड़ेजा ढोलियों पर पैसे उड़ाते दिख रहे हैं. यह रिवाबा की जीत की जश्न में किया है.