रेखा गुप्ता बनेंगी दिल्ली की अगली मेयर? BJP के मजबूत दावे पर आप की पैनी नजर
Jan 24, 2023, 11:19 AM IST
दिल्ली MCD चुनाव के बाद से BJP और AAP के बीच मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर चल रही रस्साकशी लगातार चल रही है. आज कुछ ही देर बाद मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होने वाले हैं. पार्षदों की संख्या के लिहाज से बीजेपी, आम आदमी पार्टी से कोसों दूर है, लेकिन लगातार MCD में पार्टी में अपना मेयर चुनने का दावा कर रही है. पार्टी ने मेयर के लिए रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है, जबकि आप की ओर से शैली ओबेरॉय उम्मीदवार बनाई गई हैं.बीजेपी के दावे के बाद आम आदमी पार्टी ने आशंका जताई है कि बीजेपी जोड़तोड़ करके अपना मेयर बना सकती है.