लगातार दूसरी बार हरियाणा की झांकी कर्तव्य पथ पर बिखेरेगी छटा
Jan 22, 2023, 16:29 PM IST
गीता जयंती महोत्सव के थीम के साथ हरियाणा राज्य की झांकी लगातार दूसरी बार गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाली है. कलाकारों ने कहा कि गीता जंयती थीम के साथ कर्तव्य पथ पर हरियाणा की झांकी अपना सौंदर्य बिखेरेगी. हरियाणा जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक ने बताया कि पिछली बार हमारे झांकी को वाहवाही मिली थी. इस बार भी झांकी के माध्यम से हरियाणा राज्य के परंपरा और विरासत को दिखाया जाएगा.