Republic Day Parade 2023: इस बार क्या कुछ खास होने वाला है गणतंत्र दिवस की परेड में, देखें ये खास वीडियो
Jan 25, 2023, 23:39 PM IST
Republic Day Parade 2023: इस वक्त पूरे देश में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है. हर साल की तरह, इस साल भी गणतंत्र दिवस की परेड काफी खास होने वाली है. इस साल परेड में अलग-अलग कई राज्यों की कुल 23 झांकिया देखने को मिलेगी, इसी के साथ इस खास समारोह में तीनों सेना के कुल 50 विमान शामिल होने वाले हैं और क्या-क्या है खास, इस वीडियो को जरूर देखें...