महिला कर रही थी घर में काम, तभी नगर परिषद की लापरवाही से खतरे में पड़ गई जान, देखें Video
Thu, 01 Sep 2022-3:11 pm,
रेवाड़ी में इन दिनों लावारिस पशुओं की वजह से इंसानों की जान पूरी तरह खतरे में है. सड़क, गली मोहल्लों में ही नहीं, बल्कि घर के भीतर भी लोग सुरक्षित नहीं है. नगर परिषद वर्षों से लावारिस पशुओं को गोशाला भेजने का दावा करती है, लेकिन सड़क पर इनकी संख्या कम होती नजर नहीं आ रही है. बुधवार को एक ऐसा ही वीडियो रेवाड़ी शहर से सामने आया है, जहां 2 सांड सड़क पर लड़ाई करते-करते दरवाजा तोड़कर घर में घुस आए. गनीमत रही कि उस वक्त घर में काम कर रही बुजुर्ग महिला सांड की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई. यह पूरी घटना घर के अंदर लगे CCTV में कैद हो गई. दरअसल रेवाड़ी के मोहल्ला साधुशाह नगर में 3 सांड गली में लड़ रहे थे. इस दौरान लड़ाई करते हुए 2 सांड ललित यादव के घर में दरवाजा तोड़कर घुस गए. घर के अंदर दाखिल होते ही एक सांड फर्श पर फिसल गया. घटना बुधवार सुबह 10 बजे की है। घर में उस वक्त ललित की बुजुर्ग मां और अन्य सदस्य थे. रेवाड़ी के लावारिस पशुओं की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है. 2 साल पहले ठठेरा चौक के पास डॉली नाम के फोटोग्राफर को एक सांड ने मौत के घाट उतार दिया था. इतना ही नहीं कुछ दिन पहले शहर के परशुराम कॉलोनी में एक बुजुर्ग पर लावारिस गाय ने हमला किया था. इससे पहले भी एक बच्चे पर गाय के हमले का वीडियो सामने आ चुका है.