रेवाड़ी में बदमाशों ने दुकान में घुस व्यापारी पर किया हमला, CCTV में कैद हुए आरोपी
Jan 08, 2023, 16:38 PM IST
रेवाड़ी में बावल रोड स्थित सब्जी मंडी में बेखौफ बदमाशों ने एक फल व्यापारी समेत तीन लोगों पर पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दरअसल सब्जी मंडी में दीपक नाम के व्यापारी का फलों का गोदाम है. रविवार सुबह जैसे ही दीपक अपनी दुकान पर पहुंचा तो थोड़ी देर बाद ही दर्जनभर बदमाश हाथों में लाठी-डंडे लेकर वहां आ गए और उस पर हमला कर दिया । इस घटना में व्यापारी सहित तीन लोग घायल हो गए, जिसमें फल लेने आया एक ग्राहक भी शामिल है. बदमाश 5 हजार रुपये भी छीनकर ले गए. प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि बदमाशों के पास लाठी-डंडों के अलावा हथियार भी थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना में व्यापारी दीपक को गंभीर चोटें आई हैं जिसके सिर और पैर में चोट लगी हुई है. मॉडल टाउन थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है.