Watch Video : रोहिणी की पब्लिक शौचालय तोड़ने पर दिखी नाराज, आप नेता बोले-बदलाव के मूड में हैं लोग
Nov 27, 2022, 22:59 PM IST
दिल्ली नुक्कड़ में जी मीडिया की टीम आज रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. नॉर्थ वेस्ट में बीजेपी के सांसद हंसराज हंस हैं. यहां तीन वार्ड (वार्ड 52, 53 और 54) है. आज स्थानीय मुद्दों से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुभेंदु शेखर अवस्थी, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी डॉ. नरेश कुमार और आप प्रवक्ता युवराज मौजूद रहे. आज जब लोगों ने एक शौचालय के तोड़ने का मुद्दा उठाया तो बीजेपी नेता बोल पड़े कि मास्टर प्लान में नहीं होगा. इस पर जनता ने जबी इस बात का विरोध किया तो आप नेता ने कहा कि जनता बदलाव के मूड में है.