रोहतक में पड़ोस की बच्ची से हुआ लगाव तो नव विवाहिता ने कर लिया अगवा, CCTV में कैद
Dec 04, 2022, 22:33 PM IST
रोहतक के इस्माईला गांव में एक महिला पड़ोस में रहने वाली 4 साल की बच्ची को अगवा कर ले गई. सीसीटीवी फुटेज में महिला बच्ची को अपने साथ ले जाते दिखी. पुलिस ने आरोपी महिला के मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया, जिसके बाद उसके दिल्ली के आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर होने की सूचना मिली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया. बच्ची को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. जब पुलिस ने आरोपी महिला से बच्ची को अगवा करने का कारण पूछा तो जवाब सुनकर सभी हैरान रह गए. दरअसल यूपी के देवरिया की रहने वाली महिला की चार महीने पहले ही इस्माईला गांव में रहने वाले शख्स से शादी हुई थी और पड़ोस की बच्ची उसे पास खेलने के लिए आ जाती थी. इस दौरान महिला को बच्ची से खासा लगाव हो गया. वह बच्ची को अपने साथ ही रखना चाहती थी.