नवीन जयहिंद की रिहाई के लिए सड़क पर उतरे लोग, जमकर लगे नारे
Dec 17, 2022, 17:54 PM IST
पीजीआई रोहतक में नर्सिंग भर्ती डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान हंगामा के बाद मामले ने टूल पकड़ लिया है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान रोहतक अस्पताल में अधिकारियों से मारपीट के आरोप में आम आदमी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद को दो दिन पहले गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस ने उन्हें सुनारिया जेल भेज दिया था. आज नवीन जयहिंद की गिरफ्तारी के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए. सैकड़ों लोगों ने मेडिकल मोड़ रोहतक से उपायुक्त कार्यालय तक रोष मार्च निकाला और नारेबाजी करते हुए जयहिंद की रिहाई की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने इस बाबत DC को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया. नवीन ने सरकार पर षड्यंत्र के तहत मामला दर्ज करने का आरोप लगाया है.