मोदी सरकार पर जमकर बरसे AAP सांसद संजय सिंह, सुनिए क्या-क्या कह डाला?

Aug 03, 2022, 17:15 PM IST

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने सरकार को जमकर साधा. संसद में AAP सांसद ने कहा कि बीजेपी गुजरात में बिल्डर के लिये भगवान राधा-कृष्ण का मंदिर गिरा देती है. ये न भगवान के हैं न इंसान के. उन्होंने एक शेर पढ़ते हुए कहा, वो जिनके हाथ में हर वक़्त छाले रहते हैं, आबाद उन्हीं के दम पर महल वाले रहते हैं. संजय सिंह ने देश में चल रही कमर तोड़ महंगाई पर सदन में भाजपा सरकार को बेनकाब किया और कहा कि ये सरकार समस्याओं की ओर देखना ही नहीं चाहती. बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा, स्वास्थ्य, शिक्षा बजट हो, सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना हो, हर बार पैसा न होने का बहाना बनाया गया, वहीं दूसरी ओर कई आर्थिक अपराधी करोड़ों रुपये ले कर भाग गए. सरकार ने दैनिक जरूरतों की चीजों को जीएसटी के दायरे में ला दिया जिससे पहले से ही परेशान लोगों की समस्याएं और बढ़ गईं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link