संजय सिंह ने दिल्ली के उपराज्यपाल पर लगाया करोड़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप
Wed, 07 Sep 2022-11:26 pm,
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर कई बड़े गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वीके सक्सेना के खादी ग्रामोद्योग आयोग में चेयरमैन रहते हुए कारीगरों के भुगतान में घोटाला किया गया. उन्होंने कहा कि ग्रामोद्योग आयोग में 4.55 लाख से अधिक कारीगर सिलाई-बुनाई का काम करते हैं. उन्हें भुगतान चेक के माध्यम या बैंक के माध्यम से नहीं किया जा रहा था. इसके खिलाफ इन कर्मचारियों ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दी. अदालत ने 2016 में खादी ग्रामोद्योग से कहा कि कारीगरों को कोई भी भुगतान कैश में नहीं होना चाहिए. आप नेता ने कहा कि अदालत के आदेश पर एक लाख 93 हजार 598 कारीगरों का बैंक अकाउंट खोला गया. उन्होंने आरोप लगाया कि ढाई लाख से अधिक कारीगरों का खाता खोला ही नहीं गया. उन्होंने ऐसे कर्मचारियों को घोस्ट एंप्लाई बताया.उन्होंने कहा कि इन घोस्ट कर्मचारियों को जो पैसा दिया गया, उसे वीके सक्सेना ने हजम कर लिया. उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री बताएं कि ऐसे भ्रष्टाचारी को दिल्ली का उपराज्यपाल क्यों बनाया गया. सांसद संजय सिंह ने उपराज्यपाल की ओर से भेजे गए नोटिस को फाड़ते हुए कहा कि किसी भ्रष्ट व्यक्ति के नोटिस से मैं रुकने वाला नहीं हूं. भारत का संविधान मुझे सच बोलने की आजादी देता है.