पनिहारी गाने पर Sapna Chaudhary के ये डांस स्टेप कर देंगे आपको दिवाना, देखें Video
Dec 29, 2022, 10:04 AM IST
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) हैंडल पर एक रील (Reel) शेयर की है. इसमें वो अपने पनिहारी गाने पर डांस करती दिख रही हैं. वहीं उन्होंने कैप्शन लिख अपने गाने की सफलता के लिए लोगों का आभार जताया है. सपना चौधरी का कुएं की पनिहारी गाना 16 दिसंबर 2022 को Youtube पर आया था. इस गाने को रणवीर कुंडू ने गाया था. यह गाना सपना चौधरी और विवेक राघव पर फिल्माया गया था.