सपना चौधरी का हलवा शरीर देखने की युवाओं में लगी होड़, देखें Video
Jan 13, 2023, 10:20 AM IST
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का एक नया वीडिया सॉन्ग Halwa sharir आया है. इसमें सपना चौधरी के साथ साहिल कुमार नजर आ रहे हैं. इस गाने को रुचिका जांगिड़ और सुमित कोशिक ने गाया है. वहीं इस गाने को बोल नवीन विशू बाबा ने लिखे हैं. इस गाने को महज दो दिन के अंदर 24 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.