बीजेपी प्रवक्ता कूड़ा को मुद्दा बनाने पर हुए हाइपर तो एक युवक ने पूछ लिया ये सवाल
Nov 18, 2022, 22:56 PM IST
सरिता विहार के वार्ड 187 में आयोजित दिल्ली नुक्कड़ में आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी वाजिद खान ने कूड़े को मुद्दा बनाकर बीजेपी को घेरा तो बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सैयद यासिर जिलानी हाइपर हो गए, लेकिन इस दौरान एक युवक ने कहा कि यहां पुल बनाने के लिए लोगों को हटाया जा रहा था तो उस वक्त वो कहां गए थे?