स्कॉर्पियो सवार बाइक को टक्कर मारकर हुई फरार, वीडियो हो रहा वायरल
Jun 06, 2022, 15:53 PM IST
सोशल मीडिया पर एक हिट एंड रन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक स्कॉर्पियो बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गई, जिससे बाइक सवार घिसटते हुए डिवाइडर से टकराता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कॉर्पियो सवार से बाइकर्स की बहस हो जाती है, जिसके बाद स्कॉर्पियो सवार ने एक बाइकर को टक्कर मार दी. टक्कर मारकर स्कॉर्पियो सवार वहां से फरार हो जाता है. पीड़ित बाइकर का नाम श्रेयांश है और उसकी उम्र करीब 20 साल है. श्रेयांश अपने कुछ दोस्तों के साथ बाइक पर वापस दिल्ली लौट रहा था. वीडियो वायरल होने पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामले का संज्ञान लिया है और मामले की जांच की जा रही है.