जब सनबाथ के लिए समंदर से निकलकर सील होटल पहुंची, Video Viral
Jul 18, 2022, 02:49 AM IST
Social Media पर सील (Seal) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में Beach किनारे बने होटल में लोग एन्जॉय कर रहे हैं, तभी अचानक एक ऐसा वाकया होता है, जो वहां मौजूद लोगों को हैरान करने के साथ मुस्कुराने पर भी मजबूर कर देता है. समंदर से निकली एक सील पहले होटल में बने स्विमिंग पूल में गोता लगाने के लिए उसमें उतर जाती है. मामला यहीं खत्म नहीं होता, क्योंकि इसके आगे जो होता है, उसे देख हर किसी की हंसी छूट जाए. यह सील स्विमिंग पूल से निकलती है और चेयर पर बैठे इंसान को तौलिया लेकर भागने पर मजबूर कर देती है और खुद वहां पसरकर सनबाथ का आनंद लेने लगती है. सील (Seal) या पिनिपेड (Pinniped) मांसाहारी समुद्री स्तनधारी प्राणियों में से एक है. विश्व में सील की 33 ज्ञात जातियां अस्तित्व में हैं, लेकिन जीवाश्मों से 50 विलुप्त जातियों की पहचान भी की गई है.