Video: दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को पीटा, जमीन पर घसीट-घसीटकर मारा
Aug 06, 2022, 13:57 PM IST
दिल्ली के शाहदरा थाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग थाने में घुसकर ही पुलिस को जमकर पीटते हैं, हेड कॉन्स्टेबल को घसीट-घसीटकर मारते हैं. थप्पड़ से पूरा थाना गूंज उठता है, लेकिन दूसरे पुलिस वाले जवान को बचाने नहीं आते हैं. वीडियो में वर्दी में एक पुलिसवाले को कुछ लोग न सिर्फ पीट रहे थे, बल्कि उसका वीडियो भी बना रहे थे. वीडियो 30 जुलाई की रात का है. कड़कड़डूमा गांव में रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच झगड़ा हुआ था. दोनों ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने बेवजह गाली देकर मारपीट की. इसी मामले में बात थाने पहुंची थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिटाई खाने वाला हेड कॉन्स्टेबल बाइक से पट्रोलिंग करता हुआ थाने पहुंचा था. उसने एक पक्ष पर हाथ उठाया था.