Sharaddha Murder Case Video: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आफताब का लिया वाइस सैंपल
Dec 26, 2022, 14:54 PM IST
दिल्ली पुलिस के हाथ श्रद्धा और आफताब के झगड़े का ऑडियो हाथ लगा है. वहीं इस ऑडियो की पुष्टी करने के लिए CBI की CFSL टीम ने वाइस सैंपल लिया था. अब रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा की जिस दिन श्रद्धा की हत्या हुई थी, उस दिन दोनों में झगड़ा हुआ था.