Sheezan khan pressurised Tunisha sharma to convert into islam slapped her tunisha mother Vanita Sharma rncr
Dec 30, 2022, 16:36 PM IST
Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा की मौत के बाद पहली बार उनके परिवार ने मीडिया से बात की है. जिसमें उनकी मां ने शीजान खान के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं. तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने बताया कि शीजान मेरी बेटी पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था. उन्होंने कहा कि जब तक शीजान तो सजा नहीं हो जाती तब तक मैं शांत नहीं बैठूंगी. उन्होंने बताया कि तुनिषा को जब पता चला कि शीजान उसे धोखा दे रहा है तो उसके पूछने पर शीजान ने उसे थप्पड़ मार दिया.