Viral Video: चरवाहे की अनोखी तरकीब को देख कर आप भी कहेंगे `वाह क्या दिमाग है`
Feb 25, 2023, 07:27 AM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चरवाहा अपने जानवरों को ले जाने के लिए बेहद अनोखी जाली का इस्तेमाल कर रहा है. इस जाली के इस्तेमाल से उसके जानवर बेहद आराम से सड़क पर चल रहे हैं और उनके इधर-उधर होने की गुंजाईश भी नहीं रहती है.