Shraddha Murder Case में आफताब के गुनाहों का एक और सबूत,देखिए Latest Video
Nov 21, 2022, 14:54 PM IST
Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में छतरपुर इलाके का एक और CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें आफताब गली नंबर 1 से अपने घर जाता हुआ नजर आ रहा है. इस Video आफताब सुबह 4 बजे वापस आता हुआ नजर आ रहा है. मई महीने में श्रद्धा की हत्या के बाद से ही आफताब हर रात शव के टुकड़ों को फेंकने के लिए महरौली के जंगल में जाता था.