Shradha Murder Case: मोटर मैकेनिक ने किया बड़ा `खुलासा`, देखें Video
Nov 17, 2022, 15:45 PM IST
श्रद्धा मर्डर केस में इलाके के मोटर मैकेनिक ने बड़ा खुलासा किया है. उसने अपने बयान में कहा कि मैंने श्रद्धा और आफताब को एक बार साथ में देखा. उसके बाद से मैंने कभी श्रद्धा को दोबारा नहीं देखा. वो अकेला ही वहां रहता था और अपने लिए ऑनलाइन खाना ऑर्डर करता या कभी-कभी ढाबे से भी लाता था. वहीं उसने बताया कि ये लोग किसी से ज्यादा मतलब नहीं रखते थे.