श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर बहन भी खुश, सोसाइटी वालों पर लगाया इल्जाम
Aug 09, 2022, 16:18 PM IST
श्रीकांत त्यागी चार दिन बाद पुलिस गिरफ्त में आ गया है. उसकी तलाश में चार दिन से 14 टीमें लगी हुईं थी. वह इतने दिनों तक पुलिस को छकाता रहा था. लेकिन मंगलवार नाटकीय अंदाज में मेरठ से अरेस्ट कर लिया है. उसे नोएडा ले आया गया है. वहीं श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर उसकी बहन भी खुश है. उसकी बहन का कहना है कि उसकी वजह से परिवार वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इतना ही नहीं उनकी बहन ने कहा कि सोसाइटी के लोग उनपर तंज कसते हैं, बच्चों को गुंडा कहकर बुलाते हैं. श्रीकांत की बहन ने कहा कि भाई ने जो किया उसकी सजा मिलनी चाहिए, उन्होंने यह भी कहा कि वह रक्षा बंधन पर भाई की कलाई पर राखी बांधना चाहती हैं.