श्रीकांत त्यागी की पेशी पर दौड़ पड़े पुलिसवाले, रास्ते में खराब हुई गाड़ी, धक्के मारने लगे!
Aug 09, 2022, 12:19 PM IST
सोमवार को खबर आई की श्रीकांत त्यागी कोर्ट में सरेंडर करने वाला है. यह सुन पुलिस वाले उसे अरेस्ट करने दौड़ पड़े, लेकिन सूरजपुर कोर्ट के पहले पुलिस की जीप खराब हो गई, आलम यह था कि खुद थाना प्रभारी समेत दूसरे पुलिस जवान गाड़ी को धक्का मारने लगे. बामुश्किल जीप स्टार्ट हुई. फिर उसमें थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ रवाना हुए. हालांकि कोर्ट में श्रीकांत सरेंडर करने नहीं पहुंचा, बल्कि उसके वकील ने सरेंडर करने की अर्जी लगाई थी. श्रीकांत त्यागी फरार चल रहा है, उसकी तलाश में पुलिस की 13 टीमें लगी हुई हैं. उसकी आखिरी लोकेशन हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच की मिली है. कोर्ट ने 10 अगस्त को सरेंडर करने को कहा है.