Sidhu Moosewala Murder: मुठभेड़ में दो आरोपी ढेर, कब्जे से मिले AK47

Jul 20, 2022, 19:09 PM IST

Sidhu Moose wala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारोपियों को पंजाब पुलिस मार गिराया है. पंजाब के DGP गौरव यादव (Punjab DGP Gaurav Yadav) के मुताबिक अटारी बॉर्डर के पास पुलिस ने एनकाउंटर में दोनों शूटरों को ढेर किया है. शूटरों और पुलिस जवानों के बीच कई कई घंटे मुठभेड़ चली. शाम तक पुलिस को सफलता मिली है. एनकाउंटर में मुख्य शूटर जगरूप सिंह रूपा (Jagrup Singh Rupa) और मनप्रीत सिंह मन्नू उर्फ मन्नू कुसा (Manpreet Singh Mannu) ढेर हुए हैं. उनके पास AK47 और कुछ गोलियां मिली हैं. मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल भी हुए हैं. खबर यह भी है कि पुलिस की इस कार्रवाई की कवरेज करने गए एक कैमरामैन को भी गोली लगी है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को हुई थी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link