सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नया सॉन्ग रिलीज होते ही शुरू हुआ विवाद
Jun 24, 2022, 11:58 AM IST
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) की हत्या के 26 दिन बाद उनका सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर पर आधारित एक गीत रिलीज हुआ है. पंजाब-हरियाणा के बीच विवादित SYL नहर के मुद्दे पर मूसेवाला का यह गाना गुरुवार शाम करीब 6 बजे रिलीज हुआ. 4 मिनट 9 सेकेंड के इस गाने को पहले 6 मिनट में 4.77 लाख लोगों ने देखा और 3.14 लाख लोगों ने लाइक किया. इतना ही नहीं मूसेवाला के नए गाने पर 1.10 लाख लोगों ने कमेंट भी किए. लेकिन, गाने के रिलीज के साथ ही काफी बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी भी शुरू हो गई है. क्योंकि इस गाने में विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. जैसे कि मूसेवाल ने सबसे पहले इसमें बलविंदर सिंह जटाणा का जिक्र किया है. जटाणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर चंडीगढ़ में 2 अफसरों की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद अफसर इतने डर गए थे कि कोई इस काम में हाथ डालने को तैयार नहीं हुआ. जिस वजह से उस वक्त पंजाब में सतलुज-यमुना लिंक नहर का काम वहीं रुक गया था.