सिद्धू मूसेवाला का वीडियो वायरल, पता था कि हो सकती है हत्या
Jun 01, 2022, 11:45 AM IST
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की रविवार को हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद मूसेवाला का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. सिद्धू मूसेवाला का एक वीडियो सामने आया है, जो की सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मूसेवाला ये कहते हुए भी दिख रहे हैं कि उन्हें धमकियों वाले फोन और ईमेल मिले हैं. सिद्धू इस वीडियो में कह रहे हैं कि अब मैं किसी के बारे में बुरा भी नहीं बोलता, इसलिए धमकियां देने वाले यह काम छोड़ दें, नहीं तो मैं भी सही से इसका जवाब दूंगा. अभी तक ये साफ नहीं है कि वीडियो कितने दिन पुराना है, लेकिन इस वीडियो से ये साफ हो रहा है की मूसेवाला को पता था कि उनकी हत्या हो सकती है.