सिर तन से जुदा की धमकी पर नहीं हुई कार्रवाई तो धरने पर बैठे महंत मार्कंडेय पशुपति
Thu, 15 Sep 2022-5:07 pm,
तीन बार सिर तन से जुदा की धमकी मिलने की शिकायत के बावजूद साहिबाबाद पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने से आहत भाजपा के वरिष्ठ नेता महंत मार्तंड पशुपति उर्फ पंकज त्यागी आज गाजियाबाद के कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए. महंत ने साफ तौर पर साहिबाबाद पुलिस पर लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है की अगर कल तक एसएचओ साहिबाबाद निलंबित नहीं होते हैं तो कल शाम वह आत्मदाह कर लेंगे. पंकज त्यागी जी ने कहा कि पुलिस विपक्ष के नेताओं से मिलकर मेरी हत्या कराना चाहती है. महंत ने आरोप लगाया कि साहिबाबाद निरीक्षक कहते हैं कि उन्हें भेजी गई धमकी भरी चिट्ठी कोई बच्चे कर रहे हैं.