Dera Sacha Sauda के गुरु शाह सतनाम के जन्मदिवस का आयोजन, Ram Rahim करेगा वचुर्अली सत्संग
Wed, 25 Jan 2023-7:15 am,
आज सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में बड़े समागम का आयोजन होने वाला है. इसी को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है.यह कार्यक्रम डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गुरू शाह सतनाम के जन्मदिवस के मौके पर हो रहा है, जिसमें बड़ी तादाद में लोगों के जुड़ने की आशंका जताई जा रही है. डेरा प्रमुख गुरमीत रामरहीम बागपत से वचुर्अली सत्संग करेगा. कार्यक्रम को देखते हुए सिरसा पुलिस अलर्ट है और सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.