सिरसा में एक बिल्डिंग से खसीटकर युवक पर बैट से हमला, हमले का Video Viral
Nov 18, 2022, 20:21 PM IST
सिरसा में एलआईसी बिल्डिंग के पास आज कुछ लोगों ने एक युवक पर बैट और डंडों से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को सिरसा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. युवक की पिटाई की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. झगड़े की वजह के बारे में अभी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर लोगों ने इस युवक की इस कदर से क्यों पिटाई की. हैरानी की बात यह है कि शहर पुलिस थाना से महज कुछ ही दूरी पर यह घटना घटी, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. शहर थाना के कार्यवाहक प्रभारी शीशपाल ने बताया कि सुबह डायल 112 पर झगड़े की सूचना मिली थी, लेकिन घटनास्थल पर न तो घायल युवक मिला और न ही हमलावर मिले।