ED की छापेमारी के बाद अब स्मृति ईरानी के निशाने पर आए केजरीवाल
Jun 08, 2022, 20:04 PM IST
सत्येंद्र जैन और उनके करीबियों के यहां हुई रेड की कार्रवाई और वहां से मिले कैश व सोने के सिक्के पर बीजेपी ने दिल्ली सीएम पर तंज कसा है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) को एक बार से कटघरे में खड़ा किया है. केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बारे में की गयी अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर सवाल किये हैं. स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने दिल्ली सीएम से 1 जून 2022 को 10 सवाल पूछे थे. आज तक उन्होंने किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया. क्या अब भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मानते हैं कि सत्येंद्र जैन बेगुनाह हैं. अलका लांबा ने भी जैन के घर मिले कैश पर AAP को घेरा है, तो वहीं आतिशी मार्लिना ने कहा है कि सिर्फ झूठ परोसा जा रहा है, जैन के घर ईडी को कुछ नहीं मिला है.