Video: ढेर होशियार बन रहा था मेंढक, छोटी-सी मक्खी ने किया चारों खाने चित्त
Nov 24, 2022, 14:45 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक मक्खी अपने शरीर से कई गुणा बड़े मेंढक को उड़ा कर ले जा रही है. वीडियो देख कर आप के मुंह से भी निकलेगा कि देखन में छोटन लगे पर घाव करे गंभीर.