सोनाली फोगाट की अंतिम यात्रा, भीगीं आंखों से यशोधरा ने दी मां को विदाई
Aug 26, 2022, 13:18 PM IST
Sonali Phogat funeral: हरियाणा भाजपा नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के पार्थिव शरीर को उनके ढंढूर फार्म हाउस से ऋषि नगर श्मशान घाट लाया गया है, जहां सोनाली को उनकी बेटी यशोधरा कंधा दे रही हैं. भाजपा नेता के सम्मान स्वरूप भाजपा का झंडा भी उनके पार्थिव शरीर पर रखा गया है. देखें सोनाली की अंतिम यात्रा का ये वीडियो...