सोनाली फोगाट की मौत `राजनीतिक हत्या`, परिवार ने इस बड़े नेता पर उठाए सवाल
Sep 24, 2022, 15:09 PM IST
हिसार: सोनाली फोगाट की मौत के मामले में आज हिसार में सर्वजातीय सर्वखाप की महापंचायत का आयोजन किया गया था, जिसमें सोनाली के भाई रिंकू और जीजा अमन ने कुलदीप बिश्नोई का पर कई सवाल उठाए. परिवार के लोगों ने सोनाली की मौत को राजनीतिक हत्या बताते हुए साथ देने की अपील की.