सोनाली फोगाट की मौत के राज से आज उठेगा पर्दा, गोवा पुलिस कर सकती है बड़ा खुलासा
Sep 03, 2022, 10:27 AM IST
Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट के मौत के मामले की जांच करने गोवा पुलिस हरियाणा पहुंची है, जहां संतनगर के बाद आज सोनाली के गुरुग्राम वाले फ्लैट की जांच की जाएगी. ये वही जगह है, जहां से सोनाली गोवा रवाना हुईं थी. इस फ्लैट की जांच में कई अहम सुराग मिल सकते हैं.