फिर वायरल हुआ वो वीडियो जिसने Sonali Phogat को ला दिया था `लाइमलाइट` में

ददन विश्वकर्मा Aug 23, 2022, 13:28 PM IST

हार्ट अटैक से सोनाली फोगाट का गोवा में निधन हो गया है. उनकी मौत से उनके फैन्स और हरियाणा के लोग भी सदमे में हैं. सोनाली फौगाट की मौत के बाद उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गए हैं. इसमें एक पुराना वीडियो भी है जिसमें सोनाली फोगाट ने रोहतक की अनाज मंडी में एक अधिकारी की चप्पलों से पिटाई की थी. इसके बाद से ही सोनाली लाइमलाइट में आ गईं थी, बाद में बीजेपी ने उन्हें आदमपुर से विधानसभा का टिकट दिया था. हालांकि वो चुनाव हार गईं थी. अनाज मंडी के कर्मचारी सुल्तान सिंह ने सोनाली फोगाट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. यही आरोप था उनपर, इसके बाद सोनाली फोगाट गुस्से से इतनी आगबबूला हो उठीं कि उन्होंने फौरन अपनी चप्पल उतारी और कर्मचारी की वहीं पर जमकर धुनाई कर दी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link