ये है भारत के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल, जहां बर्फबारी के बाद देखने लायक होता है नजारा
Dec 30, 2022, 17:58 PM IST
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग में कल से शुरू हुई मध्यम बर्फबारी के बाद करीब एक फुट तक बर्फ जमा हो गई है. इस बीच श्रीनगर-लेह राजमार्ग सोनमर्ग के ऊपरी इलाकों में फिसलन भरी स्थिति के कारण लगातार दूसरे दिन भी रास्ते बंद रहे, जिसमें ज़ोजिला पास का जीरो पॉइंट भी शामिल है. कारगिल और लद्दाख को आपूर्ति के लिए आवश्यक सामानों से लदे ट्रक सोनमर्ग में फंसे हुए हैं. हालांकि, बीकन ने लोगों और मशीनरी को दबाया है और बर्फबारी के बीच बर्फ हटाने का काम चल रहा है. हालांकि, अभी तक क्षेत्र में भारी बर्फबारी की मौसम विभाग की ओर से कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है.