बेटे का साथ देने पहुंची मां सोनिया, राहुल का सम्मान देने का वीडियो इमोशनल कर देगा
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक पहुंच चुकी है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी मंड्या में पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंच गई हैं. राहुल ने कंधे पर हाथ रखकर मां सोनिया गांधी का स्वागत किया. फिर उन्हें आगे बढ़ने का इशारा किया. इसके बाद यात्रा में मौजूद महिला नेताओं ने सोनिया गांधी का हाथ थाम लिया. करीब 15 मिनट तक पैदल चलने के बाद राहुल ने सोनिया को वापस कार में बैठा दिया. आपको बता दें कि सोनिया गांधी एक महीना पहले ही कोरोना से उबरी हैं. अभी भी उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है, फिर भी वो भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंची है.