ED के सामने पहुंची सोनिया गांधी, रेलवे ट्रैक और सड़क पर कांग्रेसियों का तांडव
Jul 21, 2022, 15:50 PM IST
आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया तो चंदगीराम अखाड़े पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन जताने के लिए इकट्ठा होकर पहुंचे. प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार की तानाशाही के चलते कांग्रेस के नेताओं को परेशान किया जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उनकी पार्टी के हौसलों को किसी भी दबाव में आकर केंद्र सरकार नहीं तोड़ सकती. कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के उपराज्यपाल आवास पर जाने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल ने बीच में ही कार्यकर्ताओं व नेताओं को रोक लिया गया, जिसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन करते रहे और लगातार केंद्र सरकार भाजपा पर निशाना साधते रहे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया. कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवाजी ब्रिज स्टेशन पहुंचकर ट्रेन को रोका और नारेबाजी करने लगे.