Video: सोनीपत में बदमाश युवक को पीटते रहे, भीड़ तमाशा देखती रही
Sep 07, 2022, 10:54 AM IST
सोनीपत में बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. खेवड़ा रोड पर स्थित एक निजी फैक्ट्री के सामने युवक को बड़ी बर्बरता से पीटा जा रहा है, जिसमें पांच युवकों के डंडों और रॉड के साथ पिटाई कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो के बाद परिजनों से बातचीत की तो परिजनों ने बताया कि यह वीडियो 3 सितंबर का है. परिजनो के मुताबिक गांव पवसरा का रहने वाला सोनू खेवड़ा रोड पर स्थित एक निजी प्रतिष्ठित कंपनी में बतौर ड्राइवर काम करता है. इसके साथ अंकुश भी काम करता था. अंकुश ने फैक्ट्री में काम करने के दौरान फोरलिफ्ट गाड़ी से कंपनी का गेट तोड़ दिया था और जिसको लेकर कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा अंकुश की एंट्री बैन कर दी थी. इसी की रंजिश रखते हुए अंकुश ने सोनू पर शक जाहिर किया था और इसी के चलते 3 सितंबर को आरोपी अंकुश ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोनू के साथ लाठी-डंडों और रॉड के साथ मारपीट की और सोनू को अधमरा कर छोड़ कर फरार हो गए. परिजनों की शिकायत पर आरोपी अंकुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपी अभी तक फरार है.