सोनीपत में 5 फरवरी को किसानों की महापंचायत, 4 गुना मुआवजा सहित इन मांगों को लेकर होगी पंचायत
Feb 03, 2023, 23:54 PM IST
सोनीपत में किसान बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं. संयूक्त किसान मोर्चा के सदस्य अभिमन्यु कोहाड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 फरवरी को KMP के पिपली टोल पर महापंचायत होगी. इसमें हरियाणा के साथ-साथ पंजाब और कर्नाटक के भी किसान नेता पहुंचेंगे. वहीं इस महापंचायत में खाप प्रधान भी शामिल होंगे. इस दौरान किसान KMP को नेशनल हाइवे का दर्जा देने और जमीन का कलेक्टर रेट दोगुना करने की मांग करेंगे. साथ ही 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार किसानों को कलेक्टर रेट का 4 गुना मुआवजा दिया जाए.