राष्ट्रपति से सम्मानित बेटी का सोनीपत में जोरदार स्वागत, निहारिका ने बताया अपना लक्ष्य
Sep 25, 2022, 17:49 PM IST
हरियाणा में सोनीपत के हिंदू कन्या कॉलेज की स्टूडेंट निहारिका को सामाजिक क्षेत्रों में सराहनीय काम करने के लिए नेशनल सर्विस स्कीम अवार्ड 2021-22 देकर सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सिल्वर मेडल और सर्टिफिकेट देकर निहारिका को सम्मानित किया. होनहार बेटी जब अपने घर पहुंची तो उसका ढोल बजाकर जोरदार स्वागत किया गया. जी मीडिया से बात करते हुए निहारिका के पिता युद्धवीर और माता आशा ने अपनी खुशी जाहिर की. वहीं बेटी निहारिका ने कहा कि वह इस सम्मान से काफी प्रभावित हैं और भविष्य में गरीब बच्चों को शिक्षित करने का काम करेंगी.