Video: दिल्ली में आया Spider-Man चोर, घर में घुसने के तरीके को देख रह जाएंगे दंग
Dec 29, 2022, 14:09 PM IST
दिल्ली के भजनपुरा इलाके से एक चोर का अनोखा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज देखकर ऐसा लग रहा है कि चोर स्पाइडर-मैन से ट्रेनिंग लेकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आया है. सीसीटीवी देखकर आपको भी हैरानी होगी कि किस तरह से चोर चंद सेकंड में बिना सीडी लगाए किस तरह से Spider-Man की तरह घर के अंदर दाखिल हो जाता है और 15 मिनट घर के भीतर रहकर एक खंबे के जरिये Spider-Man स्टाइल में चिपक कर नीचे उतरता है और मौके से फरार हो जाता है. इस दौरान चोर तीन महेंगे मोबाइल और करीब 2000 रुपये चोरी कर मौके से फरार हो गया.